
आज दिनांक 07-04-2025 को विद्यालय श्री मारवाड कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में इनर व्हील क्लब ऑफ रुड़की द्वारा विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । इनर व्हील क्लब ऑफ रुड़की की अध्यक्षा डा0 रमा भार्गव और क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने इनर व्हील क्लब ऑफ रुड़की की अध्यक्षा डा0 रमा भार्गव और उनकी सभी सहयोगी अधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया उसके पश्चात इनर व्हील क्लब रुड़की के अध्यक्षा द्वारा विद्यालय की कक्षा 06 से कक्षा 12 की छात्राओं की विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर
विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा डॉ राम भार्गव द्वारा विद्यालय की 100 छात्राओं में से पांच छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल देकर उनको पुरस्कृत किया गया और अंत में उपस्थित सभी 100 प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को चॉकलेट देकर सम्मानित किया और अंत में इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा डॉ राम भार्गव द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी एवं उनके सहयोगी प्रवक्ता श्रीमती अनु शर्मा तथा अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा भाटिया का धन्यवाद किया।प्रधानाचार्या जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया क्योंकि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय छात्राओं के लिए निकला।
