Latest Update

डाॅ, मनीषा सिंघल बनी भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष* 

*डाॅ, मनीषा सिंघल बनी भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष* भारत विकास परिषद की केन्द्रीय कार्यसमिति द्वारा रूडकी से प्रथम बार किसी महिला पर भरोसा जताकर प्रातीय अध्यक्ष जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौपी। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव श्री ब्रज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद की केन्द्रीय समिति ने इस साल चुनाव नही कराये है। केंद्र द्वारा प्रत्येक प्रांत से प्रत्येक दायित्व के लिए नाम मांगे थे जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय समिति ने तीन तीन नाम प्रत्येक दायित्व के लिए केन्द्रीय समिति को भेजे थे। जिसमे उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की उपाध्यक्ष (सेवा) डाॅ. मनीषा सिंघल की कर्मठता एवं परिषद् के प्रति निष्ठा देखते हुए उन्हे उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया। प्रांतीय महासचिव देहरादून निवासी भगवानपुर मे इन्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापक संजय गर्ग को मनोनीत किया। वित्त सचिव देहरादून के सी ए तरूण गर्ग को बनाया गया है। नव निर्वाचित क्षेत्रीय सयुंक्त सचिव डाॅ. सत्येन्द्र मित्तल ने बताया कि यह मनोनयन वर्ष 2025- 26 के लिए किया गया है। उन्होने कहा कि मै पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐ देता हूॅ। यह टीम और अधिक समाज हित मे कार्य करके भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत का नाम रोशन करे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज