
एली डाॅ. योगेश सिंघल बने एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रूडकी के दूसरी बार अध्यक्ष*
एली डाॅ योगेश सिंघल को दूसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। एली योगेश गोयल को सचिव एवं एली राजीव गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

रूडकी के होटल सेंटर प्वाइंट मे हुई बोर्ड बैठक मे वर्ष 2025- 26 के लिए सभी तीनो दायित्वो के लिए चुनाव कराया गया। जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डां. योगेश सिंघल सचिव पद के लिए योगेश गोयल एवम कोषाध्यक्ष पद पर राजीव गोयल को चुना गया। आई आई सी मेम्बर एली अरविंद गुप्ता, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली अनिता गुप्ता ने पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाऐ दी। बैठक मे एली अजय कंसल एली दिलीप प्रधान आदि सभी सदस्यो ने भी नई टीम को बधाई दी।
