Latest Update

*वेश्यावृति पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, हरिद्वार के बाद रुड़की में छापेमारी* *06 महिलाएं आयी कार्यवाही की जद में, ग्राहकों को लुभाने के लिए कर रही थी अश्लील इशारे*

*कोतवाली रुड़की*

*वेश्यावृति पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, हरिद्वार के बाद रुड़की में छापेमारी*

*06 महिलाएं आयी कार्यवाही की जद में, ग्राहकों को लुभाने के लिए कर रही थी अश्लील इशारे*

*हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही पर शिक्षा नगरी के लोगों का सकारात्मक रुझान*

*कार्यवाही के समर्थन में खड़े लोगों ने इसे जारी रखने की पुलिस से की गुजारिश*

*जिस्मफरोशी से मुनाफा कमा रहे तत्व हो जाएं सावधान, शायद अगली बारात आपकी निकले*

विगत कुछ दिनो से स्थानीय लोगो की शिकायत आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट, के पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।  

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने उक्त महिलाओ के विरुद्द दिनाँक 30/03/25 को रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 06 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक/ विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

*पुलिस टीम-*

1-म0उप0 अंशु चौधरी 

2-म0उप0 नि पूजा मेहरा

3-म0 का0 कविता

4-हेड का बलविंदर

5-म0हो0गा0 आशा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज