Latest Update

मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब रुड़की में मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन के तत्वावधान में समस्त जैन परिवार व आस-पास के एकत्र मोहल्लेवासियों ने हर्षोल्लास से फ़ागुन मास के पवित्र होली पर्व को माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी को फूलों का हार पहनाकर माता

मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब रुड़की में मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन के तत्वावधान में समस्त जैन परिवार व आस-पास के एकत्र मोहल्लेवासियों ने हर्षोल्लास से फ़ागुन मास के पवित्र होली पर्व को माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी को फूलों का हार पहनाकर माता को पंचमेवो व गुजिया आदि व्यंजनों का यजमान मनोज कुमार जैन संग अलका जैन ने समस्त जैन परिवार ने विधिवत पूजन करा भोग लगाकर भक्तजनों ने भव्य फूलों की होली रंगबिरंगे फूलों व लाल पीले गुलाली रंगों से माता के भजनों पर नाच गा कर झूम कर उत्साह साथ होली खेली और एक दूसरे

को होली पर्व की शुभकामनाएं बधाई दी ततपश्चात मंदिर आचार्य आर्यदि व आचार्य आर्यन ने भक्तों को होली पावन पर्व का महव बताया मंदिर में उपस्थित समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने बताया कि होली पर्व अधर्म व असत्य व बुराई पर जीत का प्रतीक है हमसब को भगवती मनकमेश्वरी दुर्गा से समस्त राष्ट्र कल्याण व सुख समृद्धि की कामना कर होली पावन त्यौहार को मिलजुलकर मनाना चाहिए होली खेलने उपरांत एकत्र भक्तजनों को आचार्यगणो ने प्रसाद वितरण कर होली पर्व पर आशीर्वाद दिया इस अवसर पर ईशा जैन, रजनी कौशिक,माया गुप्ता, रीता,ऋतु वर्मा,उमा,पूनम रोहिल्ला, दीपा जैन, रेखा जैन, सुधीर शर्मा, यश,क्रीश जैन,कीर्ति,वर्णिका,राशि वर्मा, सुधीर चौधरी, नीरज कपिल,नरेश कुमार, कृष्णा,नैना जैन, अनुज आत्रेय आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज