Latest Update

आज *मां शाकंभरी देवी सेवा समिति*एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला कार्यकारिणी द्वारा *होली मिलन उत्सव* का कार्यक्रम पंचायती धर्मशाला मेन बाजार में बड़ी *धूमधाम हर्षौ उल्लास* के साथ बनाया गया कार्यक्रम में गोपियों का नृत्य *आकर्षण* का केंद्र रहा। 

आज *मां शाकंभरी देवी सेवा समिति*एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला कार्यकारिणी द्वारा *होली मिलन उत्सव* का कार्यक्रम पंचायती धर्मशाला मेन बाजार में बड़ी *धूमधाम हर्षौ उल्लास* के साथ बनाया गया कार्यक्रम में गोपियों का नृत्य *आकर्षण* का केंद्र रहा। 

समिति के सभी पदाधिकारी ने दूसरे के ऊपर *पुष्प वर्षा* कर *होली पर्व* की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में भी हम अपने त्योहारों को एक दूसरे के साथ मिलकर बना रहे हैं जिससे पता चलता है कि युवा पीढ़ी अपने सनातन धर्म के प्रति सचेत है। हम रुड़की वासीयों से यह अपील करते हैं कि होली के पर्व पर अपने होली पर्व के समान की खरीदारी स्थानीय दुकानदारों से करें। हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि होली पर्व पर जब रंग खेला जाए तो पानी की बर्बादी न करें जिससे पानी का दुरुपयोग होने से बचेगा और एक नई पहल को बल मिलेगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की होली पवित्र रंगों का त्यौहार है एवं इस दिन सभी लोग पुराने गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ समाहित हो जाते हैं हमको भी इसी तरह सब कुछ भूल कर एक दूसरे के साथ प्यार एवं सद्भाव से होली माननी चाहिए हमें अपनी अगली पीढ़ी को भी अपने त्योहारों के बारे में बढ़कर उनमें अभी से यह संस्कार देने हैं कि हमारे त्योहारों का क्या महत्व है और हमें यह क्यों मनाने चाहिए आज आधुनिकता की दौड़ में हम यह सब कुछ भूलते जा रहे हैं जो हमारे लिए और हमारे समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं है अतः मेरा सभी से निवेदन है कि वह घर में अपने बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में अपनी संस्कृति के बारे में जरूर बताएं

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज