Latest Update

देश के बहुजन वर्ग को संगठित करने के उद्देश्य से गठित दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ का आशीष सैनी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदित राज जी एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया

देश के बहुजन वर्ग को संगठित करने के उद्देश्य से गठित दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ का आशीष सैनी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदित राज जी एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया

इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि देश में सभी वर्गों के समान अधिकार एवं सामाजिक सद्भाव समरसता हेतु संगठन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए मजबूती से कार्य किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जाति धर्म भाषा एवं वर्ग के आधार पर आग लगाकर नफरत की बुनियाद पर देश को मजबूत नहीं किया जा सकता। देश की चौपट होती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकने के लिए चलाए जा रहे हथकंडों का मजबूती से मुकाबला किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं आदिवासियों के लिए संविधान में समानता के अधिकार दिए गए हैं परंतु देश के तमाम विश्वविद्यालय न्यायपालिका कार्यपालिका एवं अन्य क्षेत्रों में आज भी बहुत अधिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। आज भी देश को सामाजिक न्याय के आंदोलन को अनवरत चलाए जाने की आवश्यकता है। दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज