
इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस* शहर की जानी-मानी महिलाओं के साथ मनाया गया!
रुड़की में अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली महिलाओं को *उत्कृष्ट महिला सम्मान* से सम्मानित किया गया।

*क्लब अध्यक्ष सीमा भाटिया* ने शहर के विधायक की पत्नी *मनीषा बत्रा*,,रूड़की की *पहली महिला मेयर अनीता अग्रवाल*,

शहर की जानी-मानी *स्त्री रोग विशेषज्ञा डाॅ वंदना ग्रोवर*, रुड़की की *फैशन आइकॉन रिचा अहलावत*, *साहित्य क्षेत्र* में महारत हासिल करने वाली *डॉक्टर वारिजा सिंह* , *सामाजिक सेविका नीता मित्तल*”*जिला जज रमा पांडे*, दैनिक जागरण अखबार की *वरिष्ठ पत्रकार रीना डंडियाल को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया तथा उन्हें *उत्कृष्ट महिला सम्मान* से सम्मानित किया । कार्यक्रम में उन्हें *इनरव्हील क्लब लोगो* लगे हुए *स्मृति चिन्ह* दिए गए! कार्यक्रम का संचालन *साक्षी त्यागी* द्वारा किया गया ! संपूर्ण कार्यक्रम के होस्ट *दिव्या अग्रवाल*, *हरजीत कालरा*, *मीता भाटिया* *लक्ष्मी अग्रवाल* रही! क्लब *सचिव निशा सुराना*, *क्लब वाइस प्रेसिडेंट शुबी मसूद*, *कोषाध्यक्ष तरनजीत* “आइ एस ओ चांदनी मांगलिक* “संपादक नीलम मधोक* क्लब पूर्व प्रेजिडेंट *सीमा जैन* ,*आरती अरोड़ा*, *ममता गुप्ता* *संगीता गुप्ता* *साधना शर्मा , *साक्षी राज*, *स्वाति खेतान* ,*महिमा पंचोली* ,*सुनीति गुप्ता ,सुरभि भार्गव* आदि ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और दुपट्टा देकर सम्मानित किया। *सम्मानित अतिथि मनीषा बत्रा*, *डाॅ वारिजा सिंह*, *समाज सेविका नीता मित्तल* तथा *जिला जज रमा पांडे जी* ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार रखें । क्लब सदस्य मीता भाटिया द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने बहुत सराहना की।।
