
आज *श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा, रुड़की* द्वारा भव्य *होली मिलन कार्यक्रम* का आयोजन किया गया ।
जिसमें हम सब ने पुष्पों के साथ फूलों की होली खेली साथ ही अपने बड़ों को *तिलक* कर

उनसे *आशीर्वाद* प्राप्त किया एवं एक दूसरे को *होली पर्व* की *अग्रिम शुभकामनाएं* दी।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि

होली मिलन कार्यक्रम हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है उसी क्रम में हमारे सभा द्वारा एक भव्य में कार्यक्रम होली मिलन का आयोजित किया गया जिसमें सभा के सभी पदाधिकारी एवं मंदिर के भक्तगणों ने मिलकर फूलों की होली का आनंद लिया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने, आचार्य सचिन शर्मा, सभा के उपाध्यक्ष सोहन लाल मित्तल ,सभा के उप मंत्री गोपाल गुप्ता, अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
