
आज 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डायट प्रिंसिपल और जिला समन्वयक श्री सुरेश चंद्र जी द्वारा एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया। इस समारोह में दो प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया – विज्ञान सेमिनार और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता।
विज्ञान सेमिनार: विज्ञान सेमिनार में डायट के छात्रों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया। इस सेमिनार में छात्रों ने विज्ञान के महत्व और इसके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के छात्रों सतविक तिवारी और अभिनव ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया, जबकि तीसरे स्थान पर राबिया (जीएचएसएस) ने सफलता प्राप्त की।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता: विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दो राउंड का आयोजन किया गया। पहले राउंड में लिखित परीक्षा ली गई, इसके बाद चार टॉप टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। फाइनल राउंड में बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के छात्रों सतविक तिवारी और अर्चित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हरंभ और अनघ रहे, जबकि तीसरे स्थान पर व्योम और अनुराग अटल उत्कृष्ट की जोड़ी ने अपनी जगह बनाई।

गणमान्य अतिथि: इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्राचार्य डायट कैलाश डंगवाल, श्री सुशील कुमार, श्री रविंद्र ममगाई, श्री बिंदेश्वरी तिवारी, श्री अनिल धीमान, श्रीमती अनिता नेगी, और श्रीमती प्रेरणा, राजीव आर्य, वैष्णव कुमार, जान आलम ने अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
वक्ताओं का संदेश: कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विज्ञान के महत्व और इसके विकास पर जोर दिया। उन्होंने सी.वी. रमन जी के योगदान को सम्मानित किया और बताया कि क्यों राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। वक्ताओं ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों और अनुसंधान के महत्व के बारे में प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से सफल और प्रेरणादायक रहा।