Latest Update

*भाजपा जिला अध्यक्ष पद हेतु रुड़की जिला कार्यालय पर राय शुमारी का आयोजन*

भाजपा जिला अध्यक्ष पद हेतु भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर राय शुमारी का आयोजन किया गया,भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को 21 लोगों ने दावेदारी की है। जिला कार्यालय पहुंचे पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर दावेदारों की स्थिति जानी। इस दौरान कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही।

भाजपा में मंडल अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है। रुड़की पहुंचे पर्यवेक्षकों में शैलेन्द्र विष्ट जिला चुनाव अधिकारी, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी और दर्जाधारी मंत्री बलजीत सोनी ने जिलाध्यक्ष पद के 21 दावेदारों के लिए

पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी कर दावेदारों की स्थिति की जानकारी ली

इस अवसर पर देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो पार्टी के संगठन आत्मक चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देगा 

इस अवसर पर युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि जिला अध्यक्ष की पद के लिए राय शुमारी एक महत्वपूर्ण कदम है जो पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा उन्होंने कहा कि यह राजकुमारी युवाओं को अपने विचार और सुझाव साझा करने का अवसर प्रदान करेगी 

पूर्व राज्य मंत्री सरदार बलजीत सिंह सोनी ने कहा कि यह राय शुमारी कार्यकर्ताओं के पारदर्शिता को दर्शाती है, जिससे संगठन को मजबूती मिलती है

जिलाध्यक्ष हेतु दावेदारी करने वालों में प्रवीण सिंधु, अरविंद गौतम, सुशील त्यागी, भीम सिंह, सत्यपाल सिंह, देशपाल रोह, तेज सिंह सैनी, सूर्यवीर मलिक, गजेंद्र सिंह, नरेश शर्मा, पवन तोमर, संजय अरोड़ा, प्रदीप सिंह पाल, चौधरी अजीत सिह, अमन त्यागी, प्रभात कुमार, देवी सिंह राणा, अजय कुमार टांक, डा. आशुतोष सिंह, मुकेश चौधरी एवं सुदेश चौधरी का नाम शामिल है।

सांसद, विधायक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारी, मोचों के अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायकों से रायशुमारी की गई। सभी ने अपने

पसंदीदा दावेदार का नाम पर्यवेक्षकों के सामने लिया। दावेदार कार्यकर्ताओं से अपने पक्ष में रायशुमारी के लिए चर्चा करते नजर आए।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश और जिला ,के पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज