
आर्य प्रतिनिधि जिला सभा हरिद्वार की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ श्याम सिंह जी की अध्यक्षता में आर्य समाज बी टी गंज रुड़की में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के महामंत्री चंद्र प्रकाश जी ने भी भाग लिया बैठक में आर्य समाज के 150 वे स्थापना वर्ष के उपलक्ष में पूरे देश भर में किये जा रहे है रुड़की में भी आर्य समाज की एक भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने का प्रस्ताव ररवा गया यह शोभायात्रा मार्च के महीने में निकाली जाएगी इसमें पूरे जिले हरिद्वार के सभी आर्य समाज के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भाग लेगे इस शोभायात्रा का संयोजक आर्य समाज रामनगर की रूड़की के मंत्री आर्य संदीप यादव एडवोकेट को बनाया गया है संदीप यादव जी द्वारा बताया गया कि जल्दी ही
बैठक करके उसकी तिथि की घोषणा और रूपरेखा बता दी जाएगी बैठक में जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह यादव रामेश्वर प्रसाद सैनी सोमपाल सिंह सत्यपाल सिंह हरफूल सिंह राठी धनीराम नीति मित्तल रागनी मित्तल राजेश चौधरी अमरेश राजकुमार ममता जी सतीश आदि लोगों उपस्थित रहे
