
अविरल गंगा शाखा ने वैशाली मंडप में रुड़की महापौर श्रीमती अनीता अग्रवाल जी के लिए एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत महापौर अनीता जी एवम् श्री ललित अग्रवाल जी के स्वागत के साथ हुई। साथ ही गौरव कौशिक जी का भी शाखा ने अंगवस्त्र और माला से स्वागत किया ।शाखा के संरक्षकों ने मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर भारत माता पर माल्यार्पण किया इसके बाद वंदे मातरम् गीत की प्रस्तुति हुई। शाखा अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने बताया कि अविरल गंगा प्रत्येक वर्ष अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने, शहर का नाम रोशन करने
जैसे आदि वैकल्पिक दस सम्मान पुरस्कार प्रदान करती है। जैसे इस वर्ष गौसेवक पुरस्कार रमेश चंद, स्व हीराबेन मोदी आदर्श मां सम्मान भावना पचनंदा जी को दिया गया।उत्कृष्ट नारी सम्मान महापौर रुड़की श्रीमती अनीता अग्रवाल जी को दिया गया जिन्होंने प्रथम महिला महापौर बन रुड़की शहर का नाम रोशन किया। डॉ सत्येंद्र मित्तल ने अनीता जी का परिचय बहुत ही सुंदर शब्दों में देकर कार्यक्रम में शमा बांधा। प्रदीप वधावन जी और सुनील जैन जी के साथ शाखा सदस्यों ने सम्मानधारियों को शॉल, अंगवस्त्र, माला फ्रूटबास्केट और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। गणेश वंदना और शिव स्तुति की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। डॉ संगीता सिंह ने खूबसूरती के साथ मंच संचालन किया।सुगंध जी,नीता मित्तल, विमलेश गिरी, पीयूष गर्ग, नीरज मित्तल, राधेश्याम जी आदि सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।और अंत में सचिव राम गुप्ता के द्वारा सभी का आभार जताया गया।
