
रुड़की।नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल का सती मोहल्ले में पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया,साथ ही दोबारा पार्षद निर्वाचित होने पर संजीव राय द्वारा वार्डवासियों का भी आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में पहुंची मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि नगर की जनता का जो प्रेम व अपार समर्थन जो उन्हें मिला है वह सदैव नगर की जनता का आभारी रहेगी।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जो भी
समस्याएं हैं, उनके द्वारा उन्हें दूर की जाएगी तथा नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाए जाएंगे।कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने भी अनीता अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित पार्षदों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल का का स्वागत किया।पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करेंगे तथा वार्ड में विकास कार्यों को पूरा करायगें।पार्षद आकाश जैन,सरदार सतबीर सिंह,राकेश गर्ग मोहम्मद मुंतजीर तथा रमेश जोशी का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर अशोक शर्मा,अमित अरोड़ा,रफी कुरैशी,मोहम्मद दानिश,रिंकू बत्रा,शोएब,मोहम्मद असलम,मोहम्मद कामिल व जहांगीर आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
