
रुड़की नगर निगम की प्रथम महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी पार्षदों के साथ ली शपथ*
*अब होगा रुड़की का सर्वांगीण विकास- डॉक्टर निशंक*

रुड़की नगर निगम की प्रथम महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी निर्वाचित पार्षदों के साथ शपथ ली, मेयर अनीता देवी अग्रवाल को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

शपथ लेने के उपरांत प्रथम महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने अपने समर्थकों और नगर वासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करेंगी ।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल की जीत रुड़की नगर निगम चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने अपने चुनाव अभियान में रुड़की के विकास और भविष्य के लिए अपने विजन को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वह रुड़की को एक आदर्श शहर बनाने के लिए काम करेंगी और इसके लिए वह नगर वासियों के साथ मिलकर काम करेंगी ।

अनीता देवी अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, चुनाव प्रभारी रवी मोहन अग्रवाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, ओम प्रकाश जगदंबिनी,पवन तोमर, , सुशील त्यागी, आदेश सैनी, दिनेश कौशिक, प्रवीण संधू ,अरविंद गौतम, भीम सिंह, सोनू धीमान,चतरसेन, प्रदीप पाल, सतीश सैनी, सौरभ गुप्ता,नितिन गोयल, पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत,, राजपाल सिंह, पूजा नंदा,सागर गोयल,संजय त्यागी, सुमित अग्रवाल, नरेश शर्मा, ठाकुर चंदन सिंह, मनोज मेहरा,भरत कपूर, नवीन गुलाटी, मुमताज, एच एम कपूर, सरदार सतबीर, राकेश गर्ग, रिशु वर्मा, नीतू शर्मा, सीमा वर्मा,हरिमोहन गुप्ता, सुधीर त्यागी, प्रदीप सचदेव, सुभाष सरीन, अनिल शर्मा, धीर सिंह, अभिषेक चंद्रा,डॉ राजेश चंद्र,सौरभ सिंघल, कुनाल सचदेवा, सूरज नेगी, यजुर प्रजापति, संजय प्रजापति,रमेश जोशी, वेद टेक वल्लभ, संदीप वर्मा, आशीष पंडित, डॉ आशुतोष शर्मा, सुधीर जाटव, प्रतिभा चौहान, दमयंती नेगी, विक्रम गर्ग, नीरज रंधावा,आदि पार्षद गण,भाजपा पदाधिकारी गण, एवं काफी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहेभी शामिल हुए। उन्होंने अनीता देवी अग्रवाल को बधाई दी और कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करेंगी
इस प्रकार, अनीता देवी अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण कदम है जो रुड़की के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा। अनीता देवी अग्रवाल की जीत रुड़की नगर निगम चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ है और यह रुड़की के लोगों के लिए एक नई उम्मीद है।
