जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रुड़की प्रतिभा चौहान की अध्यक्षता में आज महिला मोर्चा की टीम ने रुड़की से भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित प्रथम महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट करके शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। इसी के साथ श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल को रुड़की की प्रथम महिला मेयर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए खुशी मना कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल ने मातृशक्ति को विश्वास दिलाया की रुड़की का चहुमुखी की विकास होगा। और महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे और जो वादे रुड़की की जनता से किए गए हैं उनको धरातल पर अवश्य उतारा जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान, ममता मित्तल, सुमन रौतेला, अनिता जोशी, पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी तोमर, बृजेश मेघा, मंजू रावत, नीता रानी, आशा धशामाना, पिंकी सैनी, कविता सैनी ,बसंती, कमला कैथोला, अनीता, सरोजिनी ज़दली ,कविता रावत, भागीरथी गौनियाल ,प्रिया आदि मातृशक्ति उपस्थिति रही।