
आज दिनांक 3 फरवरी कों सैनी कावड़ सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा नगर निगम रूडकी की प्रथम महिला मेयर श्रीमती अनिता अग्रवाल कों प्रतिक चिह्न एवं पटका देकर उनके आवास पर सम्मानिंत किया गया। सैनी कावड़ सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा श्रीमति अनिताअग्रवाल जी कों शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गयी। इस अवसर पर श्रीमति अनिता अग्रवाल जी ने सभी पदाधिकारियो कों धन्यवाद प्रेषित किया। और आप सभी के प्रयास एवं मार्ग दर्शन से मै इस मुकाम तक पहुंची।अब मै मिलजुलकर अपने रूडकी शहर का विकास करुँगी। सैनी कावड़ सेवा समिति के सम्मानित सदस्य श्री देशबंधु जी ने अपने वॉर्ड की समस्याओं से भी मेयर कों अवगत कराया। इसी कड़ी मे सैनी कावड़ सेवा समिति द्वारा कृष्णा नगर पार्षद श्रीमति अलका सैनी कों भी समानिंत किया गया ।इस अवसर पर सैनी कावड़ सेवा समिति के संरक्षसक सदस्य श्री देशबंधु जी,श्री सतीश सैनी बहन रोमा सैनी जी ,डॉक्टर नवीन सैनी ,श्री अशोक सैनी ,श्री मनोज सैनी ,उर्वी सैनी ,श्री आलोक राज सैनी ,श्री संजय सैनी,विशवराज सैनी,श्री ललित अग्रवाल जी , श्रीमति अलका सैनी ,आराध्या सैनी, उपस्थित रहे।





















