बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष *सौरभ भूषण शर्मा* एवं प्रदेश महामंत्री *विभोर अग्रवाल* ने श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ी बाजार में मां सरस्वती की पूजा कर देश में अमन एवं शांति की कामना की
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा की बसंत पंचमी एक हर्ष और उल्लास का त्यौहार है इसके आने से चारों तरफ एक सुगंधित वातावरण छा जाता है और मन में अजीब सी उमंग होने लगती है मैं कामना करता हूं कि मां सरस्वती का आशीर्वाद संपूर्ण विश्व पर बना रहे हमारे देश की एक यह भी पहचान है कि इतनी जाति, धर्म, मजहब होने के बावजूद हमारे देश में जो भी त्यौहार बनाए जाते हैं वह सब मिलजुल कर बनाते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की आज के दिन मां सरस्वती का जन्म दिवस भी होता है इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है मां सरस्वती विद्या एवं बुद्धि की देवी है हम कामना करते हैं कि देश में जो भी अराजक तत्व सक्रिय हैं मां सरस्वती उनको सद्बुद्धि दे एवं देश के विकास में सहयोग करने की शक्ति दे
इस अवसर पर पहाड़ी बाजार मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सचिन शर्मा शास्त्री जी ने कहा की मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार के सभी सदस्य सभी त्योहारों पर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं और यह संस्था धर्म के प्रति बहुत सजग है मैं मां सरस्वती से प्रार्थना करता हूं कि इस संस्था के सभी लोग हमेशा धर्म के कार्य करते रहे
इस अवसर पर पूजन के बाद मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया