Latest Update

*रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल की प्रचंड जीत पर नगर वासियों का आभार प्रकट करने धन्यवाद यात्रा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक*

रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल की प्रचंड जीत पर नगर वासियों का आभार प्रकट करने के लिए भव्य धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया, धन्यवाद यात्रा में आगे आगे ढोल नगाड़ों के साथ लोग चल रहे थे पीछे राम दरबार की झांकी चल रही थी इसके उपरांत गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी आदि उपस्थित रहे इसके उपरांत विभिन्न गाड़ियों पर भाजपा के जीते हुए पार्षद गण एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अनीता देवी अग्रवाल की जीत के लिए नगर वासियों को बधाई दी और उनका आभार प्रकट किया ।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल की जीत रुड़की के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल रुड़की के विकास के लिए काम करेंगी और नगर वासियों की समस्याओं का समाधान करेंगी ।

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस बार नगर वासियों के अथक प्रयासों से न सिर्फ भाजपा की मेयर की प्रचंड जीत हुई है बल्कि हमारे पार्षद भी काफी संख्या में जीते हैं जिससे बोर्ड सुचारू रूप से चल सकेगा एवं विकास कार्य हो सकेंगे, 

चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस बार बोर्ड बहुमत में होने के कारण विकास कार्य में बाधा नहीं आएगी और नगर का चौमुखी विकास होगा 

भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भाजपा की इस प्रचंड जीत पर सभी नगर वासियों का धन्यवाद प्रकट किया

इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करेंगी और नगर वासियों की समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि वह रुड़की को एक आदर्श शहर बनाने के लिए काम करेंगी और इसके लिए वह नगर वासियों के साथ मिलकर काम करेंगी ।

इस प्रकार, रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव में अनीता देवी अग्रवाल की प्रचंड जीत पर नगर वासियों का आभार प्रकट करने धन्यवाद यात्रा में पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आगमन एक महत्वपूर्ण कदम है जो रुड़की के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में भाजपा नेता पवन तोमर, कविंद्र चौधरी, सुशील त्यागी, आदेश सैनी, दिनेश कौशिक, प्रवीण संधू ,अरविंद गौतम, भीम सिंह, सोनू धीमान,चतरसेन, प्रदीप पाल, सतीश सैनी, सौरभ गुप्ता,नितिन गोयल, पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील त्यागी, राजपाल सिंह, सागर गोयल,संजय त्यागी, सुमित अग्रवाल, नरेश शर्मा, ठाकुर चंदन सिंह, मनोज मेहरा,भरत कपूर, नवीन गुलाटी, मुमताज, एच एम कपूर, सरदार सतबीर, राकेश गर्ग, रिशु वर्मा, नीतू शर्मा, सीमा वर्मा,हरिमोहन गुप्ता, सुधीर त्यागी, प्रदीप सचदेव, सुभाष सरीन, अनिल शर्मा, धीर सिंह, अभिषेक चंद्रा,डॉ राजेश चंद्र,सौरभ सिंघल, कुनाल सचदेवा, सूरज नेगी, रमेश जोशी, वेद टेक वल्लभ, संजीव कक्कड़, संदीप वर्मा, आशीष पंडित, डॉ आशुतोष शर्मा, सुधीर जाटव,आदि पार्षद गण,भाजपा पदाधिकारी गण, एवं काफी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज