Latest Update

कला शिक्षक मंच हरिद्वार के प्रतिष्ठित कलात्मक कैलेंडर 2025 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा० एस०बी०जोशी ने किया जारी ।

कला शिक्षक मंच हरिद्वार के प्रतिष्ठित कलात्मक कैलेंडर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा० एस०बी०जोशी द्वारा आज शिक्षा निदेशालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में जारी किया । डा० जोशी द्वारा बताया गया कि कला शिक्षकों को इस प्रकार के कलात्मक कार्य लगातार करते रहने चाहिए । जिससे छात्रों में नई सोच विकसित होगी । कला एक रोजगार परक विषय है , जो छात्र-छात्राओं को रोजगार ढूंढने में भी मदद करता है ।

कला शिक्षकों द्वारा लंबे समय से हाईस्कूल में कला के अंकों को जोड़ने की मांग को मांग पत्र के माध्यम से कला शिक्षको ने निदेशक को अपनी मांग से अवगत कराया । जिस पर निदेशक ने जल्द ही प्रस्ताव रामनगर बोर्ड से मंगाकर कार्यवाही की बात कही । राम सिंह चौहान ने कला शिक्षकों के इस कार्य को उत्तराखंड में सराहनीय पहल करार दिया । और उनके भी राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में कला अध्यापकों को शामिल करने की बात कही और विश्वाश दिलाया कि जल्द ही कला शिक्षकों को पुरानी मांग पूरी होगी । 

 कला संयोजक सुखदेव सैनी द्वारा बताया गया कि पिछले सात वर्षों से लगातार कला शिक्षक मंच उत्तराखंड की संस्कृति को सहजने के लिए कलात्मक कैलेंडर का प्रकाशन कर रहा है । जिसमें उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं की प्रेरणादायक कलाकृतियों को चयनित कर कलात्मक कैलेंडर का रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो कला अध्यापकों को ‘कला उत्कृष्टता शिक्षक सम्मान’ देकर भी सम्मानित किया गया । इस वर्ष गढ़वाल मंडल से वासुदेव कुमार सहायक अध्यापक कला राजकीय इंटर कॉलेज मियां वाला देहरादून को एवं कुमाऊं मंडल से प्रकाश चंद्र पपनै सहायक अध्यापक कला राजकीय इंटर कॉलेज बंगोडा ताड़ीखेत अल्मोड़ा को कला उत्कृष्टता शिक्षक सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के छात्र छात्राओं को निदेशक माध्यमिक द्वारा सम्मानित किया गया । 

कला सहसंयोजक विकास कुमार शर्मा ने कला शिक्षक मंच के इस कार्य में में सहयोग करने वाले एवं शामिल होने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान , मंत्री रमेश पैन्यूली , कला संरक्षक ओमकार सिंह सैनी , कला संयोजक सुखदेव सैनी,सहसंयोजक विकास कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी , मंत्री रविंद्र रोड , सतेन्द्र कुमार,शिव कुमार पाल, अमरजीत सिंह , लाल सिंह, दीपक बगासी , देव कुमार , सतीश पंत ,अंजलि चौहान, सुदीप्ता चौहान, शकुन सिंह, पूनम रानी , तबस्सुम , पूजा चंदोला , गीता आदि ने प्रतिभाग किया ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज