जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में तहसील कैम्प कार्यलय बूथ 112 तहसील परिसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं
की मौजूदगी में मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के 118 वे एपिसोड को सुना गया मोदी जी द्वारा जन जन के कल्याण व राष्ट्रविकास क्रम में 26 जनवरी2025 गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए विवेकानंद जयंती पर बोलते हुए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने अनेक योजनाएं सृजन करने पर मार्गदर्शित करते हुए मार्गदर्शन दिया व संविधान को निर्माण करने व राष्ट्र की एकता व अखंडता प्रहरियों को नमन कर 25 जनवरी2025 नेशनल वोटर्स डे की महत्ता को बताया व प्रयागराज महाकुंभ मेले की महत्ता पर बोले व स्पेस डाकिंग उपलब्धि पर इसरो को बधाई दी व स्टार्टअप
कल्चर सम्बन्ध में बोलते हुए कहा कि स्टार्टअप कल्चर देश के कुछ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है साथ ही 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती को मनाने की अपील करते हुए देश की क्रांति में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भारत माता के राष्ट्रप्रेम की गाथा का पूर्ण बखान कर राष्ट्र की युवा पीढ़ी में साहस भरने का कार्य किया मन की बात कार्यक्रम को सुन भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में राष्ट्रजन के हित सुरक्षित हैं हमसब को हमेशा राष्ट्रहित व राष्ट्रविकास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा कार्यक्रम में अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल,सचिन गोंडवाल, नरेश कुमार,नीरज कपिल आदि मौजूद रहे।