Latest Update

आज दिनांक 18.1.2025 को तहसील शिव मंदिर समिति की मासिक बैठक तहसील शिव मंदिर कार्यलय पर आहूत हुई मंदिर समिति मासिक बैठक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा पूर्व तहसीलदार

आज दिनांक 18.1.2025 को तहसील शिव मंदिर समिति की मासिक बैठक तहसील शिव मंदिर कार्यलय पर आहूत हुई मंदिर समिति मासिक बैठक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा पूर्व तहसीलदार की अध्यक्षता में की गई बैठक में मंदिर में बैठक में समिति के प्रस्तावित पिछली कार्यवाही पर विचार विमर्श कर समीक्षा की गई व समिति में नए सदस्यों को जोड़ने सम्बन्धी विषय पर उनकी कार्यदक्षता आधार पर विचार रखें गए बैठक में अनिल

कुमार पूर्व नायाब नाजिर समिति कोषाध्यक्ष ने शिव मंदिर को सुंदर बनाने पर विचार व्यक्त करे इस बैठक में ज्ञान सिंह, सचिव मंगेश त्यागी व मंदिर समिति सहसचिव एड नवीन कुमार जैन, विजयपाल,चित्रकुमार,विनोद, राजेश त्यागी,बिजेंद्र कश्यप,अरविंद कुमार, ओमप्रकाश काननूगों ,ज्ञानचंद शर्मा सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग,दयानंद गौतम पूर्व तहसीलदार ,सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज