रुड़की स्थित एक होटल में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी और चुनाव संयोजक आदेश सैनी के नेर्तत्व में सैनी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा निगम प्रत्याशी श्रीमती अनीता अग्रवाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को सैनी समाज द्वारा समर्थन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इस दिशा में भाजपा ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उनके यह कार्य हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। सैनी समाज सदैव भाजपा के साथ रहा है और नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा के साथ खड़ा है और निगम का बोर्ड भाजपा का बनने पर पूर्णतया निगम क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास होगा ऐसी सैनी समाज अपेक्षा रखता है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा सैनी समाज की ओर से यह बैठक समाज में एकजुटता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता राकेश सैनी ने की, इसमें पूर्व कबिनेट मंत्री स्वामी यातिश्वरानंद , रुड़की विधायकप्रदीप बत्रा , भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , जिला पंचायत अध्यक्षकिरण चौधरी, चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल और सैनी समाज के श्यामवीर सैनी (राज्यमंत्री), भोपाल सैनी, मनोज सैनी, अरुण सैनी (प्र अ सैनी समाज), संजय सैनी (प्र उ सैनी समाज), रोमा सैनी (ऑ ई सैनी समाज प्र अ), सुरेश चंद सैनी और सैनी समाज संगठनो के सम्मानित अध्यक्ष, पदाधिकारीगण और वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन भोपाल सिंह सैनी ने किया
यह बैठक सैनी समाज की सामूहिक शक्ति को पहचानने और उसे आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। भाजपा के प्रति सैनी समाज का समर्थन, समाज के बेहतर विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने सैनी समाज द्वारा इतनी भारी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन दिए जाने पर सांसद कल्पना सैनी सहित सभी का धन्यवाद दिया