रुड़की।राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति उत्तराखंड रजि० द्वारा नेहरू नगर में आयोजित विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया तथा उन्हें लड्डुओं से भी तोला गया।इस अवसर पर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि त्यागी समाज ने मुझे अपना पूर्ण समर्थन देकर जता दिया है कि त्यागी समाज का समर्थन ही नहीं,बल्कि पूरा आशीर्वाद भी मुझ पर है और मैं सदैव उनकी ऋणि रहूंगी।उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता के आशीर्वाद से उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर मिला तो यहां का समग्र विकास होगा और सभी
का पूरा सम्मान किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि यह समाज जिसके साथ खड़ा हो जाता उसकी चुनाव में जीत निश्चित होती है।इस अवसर पर अनुराग त्यागी,कैलाश त्यागी,विक्रांत पुंडीर,धीरज त्यागी,सचिन त्यागी, ब्रज मोहन त्यागी,स्नेह लता त्यागी,वीरेंद्र त्यागी, राजपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।