
संस्कृति क्लब रूड़की की ओर से मुंडा खेड़ा स्थित मैत्री कन्या के साथ मकर संक्रांति मनाई गई क्लब द्वारा साबुन सर्फ़ शैम्पू टूथ पेस्ट तथा खाध सामग्री भेंट की गई क्लब अध्यक्ष साक्षी त्यागी ने भविष्य में भी कन्याओं की आवश्यकता की वस्तुएं देने का आश्वासन दिया मौके पर निशा आदित्य सक्सेना उदिप आशुतोष त्यागी सरूनिका रीमा बंसल आदि उपस्थित रहे बालिकाओं द्वारा भजन कीर्तन सुनाया गया।