Latest Update

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नगर पंचायत ढ़ंडेरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ट्रिपल

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नगर पंचायत ढ़ंडेरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। जिस प्रकार आप सभी क्षेत्र वासियों ने देश में और राज्य में कमल का फूल खिलाया है। उसी प्रकार अपने नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए भी कमल का फूल खिलाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की और अग्रसर है और उत्तराखंड राज्य पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर दिन उन्नति की राह पकड़ रहा है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत में पहली बार हो रहे चुनाव में भाजपा का

बोर्ड बनने पर किसी भी प्रकार के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसभा की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रथम राज्य आंदोलनकारी हर्ष प्रकाश काला ने उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने उत्तराखंड राज्य का गठन किया है और राज्य का विकास किया है। उसी प्रकार ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि राणा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश व राज्य में भाजपा की की सरकार बनाने में आप सभी का सहयोग पहले भी मिला है और आगे भी कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा का नगर पंचायत बोर्ड बनाकर क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करें। जनसभा में सभी वार्डों के सभासद पद के भाजपा प्रत्याशियों को भी जिताने का आह्वान किया। जनसभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही रानी देवयानी, जिला महामंत्री प्रवीण संधु, अशोक पांडे ,चुनाव प्रभारी राजेश सैनी, नंदा ऐरी ,सुमन रोतैला, रेखा नेगी, उमा कठैत, प्रभा बुढ़ाकोटी,संजय सिंह , सुभाष पंवार आदि क्षेत्र के अनेक पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज