आईं एस आर लीडर्स क्लब रूड़की द्वारा आज मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में बालकुंज बहादराबाद में खिचड़ी एवं रेवड़ी,
बिस्कुट,नमकीन,मूंगफली, आदि सूखी खाद्य सामग्री बच्चों को वितरण की गई।
क्लब की अध्यक्षा श्रद्धा हिन्दू ने कहा कि हमारे क्लब के द्वारा जरुरतमंद बच्चों को सहायता पहुंचाई जाती है।
‘परोपकाराय संतां विभूति’ हमें हमेशा जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। समाज और देश की हमेशा सेवा करनी चाहिए।
दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर यह सहायता बालकुंज के नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रदान की गई। अध्यक्षा श्रद्धा हिन्दू ने उस बिलकुंज की व्यवस्थापिका ऊषा जी से कहा कि हम आगे भी अन्य आवश्यक सहायता बच्चों को पहुंचाते रहेंगे।यह संगठन मिल जुलकर धन एकत्रित करके दान आदि कार्य क्रम करते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य नीलम मधौक जी को भी अध्यक्षा द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्य क्रम में सम्मानित सदस्य कुलदीप अग्रवाल,ज्ञान शर्मा ऊषा गुप्ता ,बालेश चौधरी, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सतीश शर्मा, रेणु अत्रेय, नीलम मधौक, शिवांग शर्मा आदि उपस्थित रहे।