Latest Update

*पर्वतीय क्षेत्र के मतदाताओं ने रवि राणा को दिया आश्वासन फूलमाला एवं नोटों की माला पहना कर जीत का दिया आशीर्वाद।*

रुड़की, 11जनवरी= नगर पंचायत ढ़ंडेरा क्षेत्र से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे रवि राणा ने अशोक नगर, शिवाजी कॉलोनी, बूचडी आदि क्षेत्र में संपर्क कर लोगों से मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने रवि राणा का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया तथा उन्हें फूल-मालाओं एवं नोटों की माला पहनाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यहां पर जल निकासी तथा सफाई की व्यवस्था उचित नहीं है,जिसे जनता के सहयोग से यदि इस बार उन्हें सेवा करने का अवसर मिला तो उक्त् समस्त समस्याओं का निदान उनके द्वारा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। चुनाव प्रभारी राजेश सैनी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि भाजपा का बोर्ड बनने पर जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। अशोक नगर पहुंचने पर सर्वप्रथम भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने शिव मंदिर में माथा टेका। इसके पश्चात घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर चुनाव सह- प्रभारी दिनेशानंद भारती, अशोक कुमार पांडे, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र हेमदान, रेखा नेगी, सुमन रौतेला, उमा कठैत, भागीरथी रौतेला, प्रभा बुडाकोटी, विजय लक्ष्मी नौटियाल, किरण सिंह, उज्जवल राणा, प्रवीण बिहारी, अनिल रौनी, उमेश पुंडीर, राघव राणा आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज