
शहर के कारोबारी एवं खाटू श्याम प्रेमी का निधन,
शहर में दुख की लहर
रुड़की: शहर के जाने माने कारोबारी, पेट्रोल पंप
व्यवसायी राकेश अग्रवाल का शुक्रवार को अचानक
निधन हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम
को वह पेट्रोल पंप पर बैठे हुए थे कि अचानक कुर्सी से
गिर गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, यहां पर
चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से
हुआ है। राकेश अग्रवाल रुड़की शहर में श्री श्याम मित्र
मंडल से जुड़े हुए थे। उन्होंने ही रुड़की शहर में श्री खाटू
श्याम संर्कीतन का बड़े पैमाने पर शुभारंभ किया था।