
स्काउट /गाइड का एक दिवसीय शिविर का आयोजन
आज दिनांक 15 /12/2024 को वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिद्वार रोड रुड़की में स्काउट /गाइड का एक दिवसीय शिवि र का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के सह प्रबंधक श्री पदम गिरी जी ,कोषाध्यक्ष अध्यक्ष श्री संजय धीमान जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का संचालन स्काउट/ गाइड प्रभारी श्रीमती नेहा गुप्ता ने किया। शिविर में स्काउट / गाइडों ने टेंट लगाना,गांठ लगाना,ध्वज फहराना, स्काउट गाइड प्रार्थना, गीत,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां श्रीमती नेहा गुप्ता जी के निर्देशन में की।इस अवसर पर श्रीमती सुनीता जी,श्रीमती पूनम जी,कु.अनुपमा जी श्री रजत जी,श्री अरुण कुमार जी, श्री निर कुमार जी स्काउट/ गाइड के समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
