Latest Update

एस डी गर्ल्स (पी जी) कालेज, रुड़की के प्रबंध समिति में प्रबंधक बने:- सौरव भूषण शर्मा

आज श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रुड़की के 4 वर्षीय प्रबंध समिति के चुनाव सहर्ष संपन्न हुए।

प्रबंध समिति में निर्विरोध अध्यक्ष अजय गर्ग, प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ,उप प्रबंधक गोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास ,प्रबंध कार्यकारिणी में सदस्य सुबोध कुमार गुप्ता, योगेश गर्ग, अरविंद कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गर्ग, रविंद्र कुमार सिंघल, ईश्वर दयाल निर्विरोध निर्वाचित किए गये। 

चुनाव अधिकारी डॉ बी एल अग्रवाल पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने की दशा में सभी पदाधिकारी को निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा की गई उपरोक्त प्रबंध समिति के अंतर्गत महाविद्यालय नई कीर्तिमान स्थापित करेगा ऐसी मंगल कामनाओं के साथ सबको शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि हमारा केवल एक उद्देश्य है कि हम निर्धन कन्याओं को ऊंचे कोटी की शिक्षा ग्रहण कर सके ऐसी व्यवस्था महाविद्यालय में लागू की जा सके उसके लिए प्रयासरत रहेंगे। 

इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रबंधक सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि मैं महाविद्यालय परिवार से लगभग 30 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं और मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पूरे जिले हरिद्वार में हमारा महाविद्यालय अपना एक अलग स्थान रखता है और नेक में भी हमारे महाविद्यालय ने बी प्लस प्लस का ग्रेड हासिल किया है जो अपने में एक नया कीर्तिमान है हमारे महाविद्यालय की छात्राएं विश्वविद्यालय की विविधता सूची में हर वर्ष अपना स्थान बना रही है जो महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है मैं चुनाव अधिकारी डॉ बी एल अग्रवाल जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराया और विजय प्रत्याशियों को उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के राकेश शर्मा ,निशांत पंडित, वरुण अग्रवाल अजय अविनाश सैनी, मुकेश कुमार, तीर्थपाल, गगन अरोरा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

डॉ बी एल अग्रवाल 

 चुनाव अधिकारी 

श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या (पी जी) महाविद्यालय, रुड़की

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज