Latest Update

फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार दिनांक 04/12/2024 अग्निकांड संबंधित

समय 14 वजकर 54 मिनट पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल ग्राम बेल्डा थाना सिविल लाइन पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर मोबाइल टावर के जनरेटर सेट में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका एवं टावर रुम को भी जलने से बचाया यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई होती तो मोबाइल टावर को बहुत अधिक नुकसान एवं क्षति हो सकती थी आग से जनरेटर सेट में लगे वायर आदि सामान जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है उक्त टावर का प्रबंधक भी मौके पर मौजूद था वाद अग्निशमन कार्य आवश्यक कार्रवाई उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है थाना सिविल लाइन रुड़की से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे 

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण

1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

2 चालक विपिन सिंह तोमर

3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा 4 फायरमैन देवेन्द्र सिंह भण्डारी।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज