
समय 14 वजकर 54 मिनट पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल ग्राम बेल्डा थाना सिविल लाइन पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर मोबाइल टावर के जनरेटर सेट में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका एवं टावर रुम को भी जलने से बचाया यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई होती तो मोबाइल टावर को बहुत अधिक नुकसान एवं क्षति हो सकती थी आग से जनरेटर सेट में लगे वायर आदि सामान जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है उक्त टावर का प्रबंधक भी मौके पर मौजूद था वाद अग्निशमन कार्य आवश्यक कार्रवाई उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है थाना सिविल लाइन रुड़की से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण

1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

2 चालक विपिन सिंह तोमर

3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा 4 फायरमैन देवेन्द्र सिंह भण्डारी।
