Latest Update

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान में आज जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन” विषय पर

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान में आज जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन” विषय पर

आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन

समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. वाई. आर. एस. राव,

उपस्थित रहे । कोर्स समन्वयक डॉ. लक्ष्मी नारायण ठकुराल ने सभी प्रतिभागियों कोर्स के

सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा सभी अभियंता यहाॅ से जो प्रशिक्षण प्राप्त कर जा

रहे हैं उसका उपयोग देश हित में करेंगे । महाराष्ट्र अभियांत्रिकी प्रशिक्षण ( META), नासिक

महाराष्ट्र के प्रवीन सदाशिव पाबले ने कहा कि राजसं द्वारा दिया गया प्रशिक्षण बहुत ही

सराहनीय रहा तथा प्रशिक्षण के दौरान स्टडी टूर एवं व्याख्यान देने वाले सभी विशेषज्ञ का वह

ह्दय से आभार व्यक्त करते हैं । सुनिल प्रभाकर पाटिल ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड में

प्रशिक्षू अभियंताओं का टिहरी, चिला पावर हाऊस, पशुलोक डाम ऋषिकेश, केन्द्रीय जल आयोग

गेजिंग स्टडी साइट, सुपर पैसेज पथरी, एक्वाडक्ट सोलानी, रूड़की, धनौरी एवं इंडियन रिमोट

सैंसिंग इंस्टीटयूट देहरादून स्टडी दौरा काफी सराहनीय रहा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में

सहयोग करने वाले पी.के. अग्रवाल, पवन कुमार, सुचेन्द्र गुप्ता, अरूण कुमार, ओम प्रकाश,

संजीव सत्यार्थी, सोबन सिंह रावत सभी का विशेष आभार व्यक्त किया यह सभी कार्य अच्छी

टीम के सहयोग से ही सम्पन्न हो सकते हैं सभी प्रशिक्षु अभियंताओं ने अपने अनुभव साझा

किए

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज