
रुड़की। पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा ग्राहक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों एवं उद्योगपतियों को बैंक की सुविधाओं की जानकारी दी गई इसके साथ ही पुराने खातेदारों का सम्मान भी किया गया।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जोनल मैनेजर देहरादून अक्षित चौधरी ने कहा कि बैंक का उद्वेश्य ग्राहकों को उच्च कोटि की सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने किसानों, उद्योगपतियों एवं अन्य लोगों को बताया कि वह अपनी सुविधा के अनुसार कैसे बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। शाखा प्रबंधक कमलेन्द्र राजौरा ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राहकों का सम्मान किया गया है सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए उनके सुझाव लिए हैं ताकि एक अच्छे तालमेल के साथ आगे बढ़ा जा सके। इस अवसर पर एडवोकेट चिराग मित्तल, कटार सिंह,अर्पित सिंह,शीतल,रति शंकर,दीपिका जोशी,रीतेश भूषण,शोएब मलिक,शशांक शर्मा,आयुष बाटला आदि मौजूद रहे।
