
इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स द्वारा आज मुंडा खेड़ा लक्सर की मैत्री कन्या गुरुकुलम की 42 लड़कियों के लिए सर्दियों में प्रयोग किए जाने वाले गरम रज़ाई ,गद्दे ,तकिए,बेड शीट्स ,कम्बल ,गरम स्वेटर ,पार्टी wear ड्रेस ,फ़ूड पकेट्स आदि का सहयोग किया क्लब स्पार्कल्स के सदस्यों ने ज़रूरत मंदों की ज़रूरतों को पूर्ण करने की एक छोटी सी पहल की। छोटी -छोटी ख़ुशियों को बाँटने से उनके मन में भी ख़ुशी जी लहर देखकर सभी को हार्दिक प्रसन्ता मिली।
हमारी सभी स्पार्कल्स की परियों के सहयोग के बिना किसी भी कार्य को पूरा करने में सफल नहीं हो सकते है

इस कार्य में क्लब

उपाध्यक्ष शूबी मसूद सचिव निशा सुराना जी कोषाध्यक्ष तरनजीत कौर जी रीमा बंसल जी ,आरती जी ,स्तुति जी ,कुमुद जी ,साधना जी ,ने सविता आर्य जी और उनके परिवार के सदस्यों की सराहना की जी इन बच्चियों को पालन पोषण के साथ साथ अध्यापन कार्य व जीवन से सम्बंधित सभी बातों का विशेष ध्यान रखते है

क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी तरह की जागरूकता अभियान को जारी रखने का प्रयास करते रहेगें।

क्लब अध्यक्ष -सीमा भाटिया

क्लब सम्पादक -नीलम मधोक