
रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूड़की में एथलेटिक मीट में कक्षा एल॰के॰जी॰ एवं यू॰के॰जी॰ के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। छात्रों ने प्रसन्नता एवं उत्साहपूर्वक पूर्वक भाग लिया। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी छात्र-छात्राए इस तरह से प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया कौशिक ने सभी मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा है कि खेलकूद के क्षेत्र में कॅरियर की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने विद्यालय का नाम रोशन करने पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, सिद्धार्थ बत्रा, ध्रुव अग्रवाल एवं कार्तिक अग्रवाल ने विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। डीपीएस प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि छात्र-छात्राओंको खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
