Latest Update

कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रुड़की। कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। आयोजक गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहेंगे। 

मलकपुर चुंगी के समीप स्थित आरपी चर्च परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सचिन गुप्ता एवं पूजा गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि लोगों को समय से पहले उनकी बीमारी के बारे में पता लग जाए और वह किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने से बचें इसके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न जांचों के अलावा,नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में महंत इंद्रेश और वेलेंनगिरी हिल्स अस्पताल चिकित्सकों का सहयोग मिला है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने आयोजकों को अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के शिविर लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। डॉ. अर्पित सैनी ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रयास है कि निर्धन और जरूरतमंद लोगों को समय से अच्छा उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर सुमित प्रजापति,आदिल फरीदी, रितु कंडियाल,लवी त्यागी, हेमेंद्र चौधरी,शकील, सलमान आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज