Latest Update

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में विद्यालय स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन  बच्चों ने बनाए एक से बढ़कर एक आकर्षक विज्ञान मॉडल

रुड़की। पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-02 रुड़की में आज विद्यालय स्तर पर “राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” आयोजन किया गया । प्राचार्य नेत्र सिंह द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक प्रवेन्द्र सिंह एवं विज्ञान विभाग के अन्य शिक्षकों श्रीमती तृप्ता शर्मा, शीतल राणा, कमल कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे । इस पदर्शनी की मुख्य थीम “साइस एवं सन्टेनेबल फ्युचर” थी जिसके अन्तर्गत फूड हेल्थ एवं डाइजिन, ट्रांसपोर्ट एंड, कम्युनिकेशन, नेचुरल फार्मिग, डिजास्टर मनैजमेन्ट मेथमेटिकल मॉडलिंग, एवं वेस्ट मर्नेजमेट तथा रिसोर्स अनेजमेन्ट से संबंधित मॉडल बनाने में में विद्यालय के बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। बच्चों के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए एक मूल्यांकन समिति का गठन किया गया था जिसमें सीमा केसरी,शीतल राणा एव श्री गोपाल सिंह बेस्ट शामिल रहे विद्यालय के प्राचार्य नेत्र सिंह ने बच्चों को बाल वैज्ञानिक प्रद‌र्शनी के महत्व के बारे में बताया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का होना अत्यावश्यक है साथ ही साथ में अंधविश्वासों से बचना चाहिए तथा तार्किक तरीके से जीवन जीना चाहिए।  

    बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। जिसमें कार्यशील मॉडल बच्चों का ध्यान आकर्षित करने में अधिक सफल रहे। बच्चों में स्वस्थ खान-पान की आदतें विकसित करने के लिए सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से उन्हें पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थ तथा जंक फूड के बारे में भी संदेश दिया गया । बच्चों ने स्वचालित परिवहन प्रणाली के विकास, खेतों की सिंचाई एवं बांधों से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी आकर्षक मॉडल बनाकर छात्र-छात्राओं का मन जीत लिया । अन्य बच्चों ने कक्षावार इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा उससे संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का निवारण भी किया ।

इस प्रदर्शनी की सफल आयोजन पर विद्यालय के शिक्षकों प्रवेश कुमार, आलोक गुप्ता, डॉ वंदना सैनी, घनश्याम बादल, श्रीमती रक्षा रावत, भावना शर्मा, हर भगवान सिंह नीरज पंवार , पुरुषोत्तम शर्मा आदि ने बच्चों को बधाई प्रेषित की है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज