Latest Update

ट्रेन की चपेट में आकर स्कूटी सवार गार्ड की मौत

 

झबरेड़ा। ट्रेन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड के शरीर के हिस्सों को इकट्ठा कर पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। जिसने भी यह दर्दनाक हादसा देखा वह सन्न रह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे एक अधेड़ व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वह इकबालपुर फाटक के पास पहुंचा तो फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर स्कूटी सहित उसके चिथडे उड़ गए। चंद सेकेंड में यह दर्दनाक हादसा हुआ। फाटक पर मौजूद लोगों ने जब यह हादसा देखा तो वह भी सन्न रह गए। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में अधेड व्यक्ति की शिनाख्त अशोक पुत्र सौरण निवासी ग्राम बीरपुर जिला देवबंद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया गया है कि अधेड़ व्यक्ति एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था और सुबह के समय ड्यूटी पर जा रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज