
आज भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन व पप्पू कश्यप के नेतृत्व में मुख्यतः पूर्व सांसद हरपाल साथी व भाजपा कार्यकर्ता आदि ने उत्तराखंड देवभूमि के 25 वे स्थापना दिवस अवसर पर महानगर लक्ष्मी नारायण मंदिर माँ गंगा तट पर मंदिर पंडित
लोकेश पराशर से विधिवत पूजन करा माँ गंगा को दुग्धाभिषेक अर्पण किया गया इसके साथ ही तहसील शिव मंदिर समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में मासिक बैठक आहूत की गई बैठक में शिव मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श साथ बैठक में देवभूमि उत्तराखंड राज्य

स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने व 25 वे स्थापना दिवस राज्य की उन्नति व सुख समृद्धि व उत्तराखंड तपोभूमि में हमेशा राष्ट्र्जन की हरसंभव प्रयास जनजन कल्याण करने की नीतियों पर विचार व्यक्त कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया व उत्तराखंड निर्माण समय से 24 वर्ष पूर्ण होने की व उत्तराखंड शहीद आंदोलनकारियों

को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर परभाजपा नेत्री गीता कार्की, सुंदरलाल, संतलेस, वैध टेकवलभ, सचिन गोंड़वाल, एड आशीष पंडित, अनुज आत्रेय, सुधीर चौधरी, प्रदीप, आशा,शकुंतला, उमेश कौशिक,अनिरुद्ध, अविना आदि मौजूद रहे।
