
आज दिनांक 09-11-2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 0546 द्वारा विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी हरिद्वार में 25 वा उत्तराखंड स्थापना दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय कैम्प के रूप में बड़े ही शान्त तरीके से मनाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा (प्रवक्ता गृह विज्ञान) के द्वारा बताया गया कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में आज पूरे उत्तराखंड प्रदेश में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं बस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा, स्वयं सेविकाओं और उपस्थित स्टाफ द्वारा ईश्वर से कामना की गई तथा साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 साल पहले चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के परिणाम स्वरुप पूरे देश में स्वच्छता की प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है तथा प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ और स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है देव भूमि उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है मैं सभी प्रदेशवासीयो से निवेदन करती हूं कि स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाकर देवभूमि उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में सरकार के सहयोगी बने।

स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य को अपनाते हुए उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी के अनुसार सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेवियों और उपस्थित स्टाफ के साथ सफाई अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर से की गई फिर उसके बाद कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा स्वयंसेवियों को बताया कि स्वच्छता का जीवन में काफी महत्व है जिस प्रकार से मनुष्य अपने शरीर को स्वच्छ रखता है ऐसे ही कॉलेज, घर, गांव, बाजारों को भी स्वच्छ रहना आवश्यक है। साफ-सफाई रखने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

उसके पश्चात विद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा ,श्रीमती मुन्नी देवी तथा कुमारी पायल गोयल, कुमारी प्रिया पासी, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती नीलम रावत ने द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत लाल कुर्ती क्षेत्र और कैंट रुड़की के बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं स्वयंसेविओं द्वारा स्वच्छता दिवस अभियान के अंतर्गत लाल कुर्ती रुड़की क्षेत्र के बाजारों में जन जागरूकता रैली भी निकल गई।

श्रीमती मनीषा गुप्ता, कुमारी पायल गोयल, कुमारी प्रिया पासी, श्रीमती नीलम रावत अध्यापिकाओं द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में उत्तराखंड राज्य की प्रश्नोत्तरी के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विद्यालय की बी टीम की 05 छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।स्वयंसेवियों का दिशा निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा (प्रवक्ता गृह विज्ञान) के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं श्रीमती मुन्नी देवी तथा कुमारी पायल गोयल, कुमारी प्रिया पासी, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती नीलम रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
