Latest Update

खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ हुआ खेल महाकुंभ का समापन*

आज बहादराबाद विकास खण्ड की न्याय पंचायत औरंगाबाद के दूसरे व अंतिम दिन खेल महाकुम्भ का समापन राजकीय हाईस्कूल जसवावाला के खेल मैदान पर सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को ब्लॉक स्तरीय विधाओं में अग्रिम शुभकामनाओं के साथ हुआ,दूसरे दिन की शुरुआत राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों व

क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, Under-17 आयु वर्ग के छात्रों ने चक्का फेंक,ऊंची कूद,भाला फेंक, दौड़ आदि विधाओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया क्रीड़ा प्रभारी संजय अरोड़ा व कल्याण सिंह चौहान ने सभी इवेंट को निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण रुप में सम्पादित किया और छात्रो को प्रेरित किया, महाकुंभ के

समापन पर नोडल अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चौहान (प्रधानाचार्य, जसवावाला) ने सहयोग करने वाले सभी शिक्षक,क्रीड़ा प्रभारी एवं भोजन माताओं का धन्यवाद दिया साथ ही विकासखंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी, सहसंयोजक डॉ0 नवीन सैनी (प्र0 प्रधानाचार्य

टाण्डा टीरा) ने दो दिन तक चलने वाले खेल महाकुम्भ हेतु विद्यालय के कुशल प्रबंधन की प्रसंशा करते हुए सुनियोजित आयोजन हेतु शिक्षकों की पूरी टीम को धन्यवाद दिया, विजेता टीम व छात्रों को ब्लॉक हेतु सतत अभ्यास करते रहने को कहा और अनुशासित बने रहने के साथ ही अग्रिम शुभकामनाये दी,

सहकारी समिति के पूर्व MD श्री देशराज सैनी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और छात्रों को सादा जीवन जीते हुए मेहनत करते रहने के साथ सफलता का संदेश दिया, नीलम सिंह ने मंच संचालन व पंजीकरण आदि व्यवस्थाएं को संभाला,आज फिर प्रतियोगिताओं में जसवावाला एवं टाण्डा टीरा के छात्र छात्राओं का ही दबदबा रहा 1500 मीटर की दौड़ में गोविंद ने प्रथम व भाला

फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया,शिक्षक प्रवीण चौहान ने सभी आगन्तुक छात्र छात्राओं व शिक्षकों का भव्य स्वागत किया और स्वादिष्ट भोजन तथा जलपान की व्यवस्था की, समापन पर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया इस अवसर पर योगेश कुमार, नीरज कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, दीपक राठौर, श्रीमती संगीता धीमान, श्रीमती सुनीता, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्रीमती आकांक्षा मल्होत्रा, श्री चांदराम आर्य श्री रामाश्रय यादव, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज