
आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में उत्तराखंड स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी ने छात्रों को उत्तराखंड आंदोलनकारियों के योगदान तथा एक विकसित राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना को उजागर किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत जी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत अमूल्य है तथा देवभूमि के रूप में राज्य की एक अमिट पहचान है। उत्तराखंड के हर नागरिक को इस पर गर्व होना चाहिए।

इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।
