
आज बहादराबाद ब्लॉक की न्याय पंचायत औरंगाबाद के खेल महाकुम्भ की शुरुआत राजकीय हाईस्कूल जसवावाला के खेल मैदान में हुई, खेल महाकुंभ का उद्घाटन नोडल अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चौहान (प्रधानाचार्य, जसवावाला) एवं सहसंयोजक डॉ0 नवीन सैनी (प्र0 प्रधानाचार्य टाण्डा टीरा) ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती
के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया, नोडल अधिकारी श्री चौहान जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों व कर्मचारियों को मिल जुलकर टीम भावना से खेलों को सम्पन्न कराने की बात कही व सबको अग्रिम शुभकामनाये दी, सहसंयोजक डॉ0 नवीन सैनी ने सभी क्रीड़ा प्रभारियों व पंजीकरण करने वाली टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी छात्र छात्राओं को खेलो को निष्पक्ष तथा सद्भावना से सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए साफ सुथरे विद्यालय एवं क्रीड़ा स्थल तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए विजेता टीम व छात्रों को ब्लॉक हेतु शुभकामनाये दी, आज की प्रतियोगिताओं में under-14 व under-17 में जसवावाला एवं टाण्डा टीरा के छात्र छात्राओं का

दबदबा रहा,इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी संजय अरोड़ा व कल्याण सिंह चौहान ने सभी इवेंट को निष्पक्ष सम्पादित किया,नीलम सिंह ने संचालन व पंजीकरण आदि व्यवस्थाएं को संभाला, प्रवीण चौहान जी ने सभी आगन्तुक छात्र छात्राओं व शिक्षकों का भव्य स्वागत किया और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की इस अवसर पर योगेश कुमार, नीरज कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, श्रीमती संगीता धीमान, श्रीमती सुनीता, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्रीमती आकांक्षा मल्होत्रा, श्री चांदराम आर्य श्री रामाश्रय यादव, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
