
रुड़की। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत इमलीखेड़ा द्वारा अमृत सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत ईमली खेड़ा ने कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए हैं। पूर्व संध्या पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया। स्वच्छता अभियान चलाया गया। आमजन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमोंर्मों के रूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें काफी लोग जुटे और इस अवसर पर नगर पंचायत ईमली खेड़ा की अधिशासी अधिकारी श्रीमति मंजू चौहान ने कहा है राज्य गठन की वर्षगांठ को लेकर जनता में खूब उत्साह है । उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खुशी में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नगर पंचायत कार्यालय को पूरी तरह साफ सुथरा बनाया गया है। स्वच्छता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा है कि9 नवंबर उत्तराखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन हैइसी दिन राज्य का गठन हुआ।

कार्यक्रम में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान, वरिष्ठ सहायक आशु वर्मा, साहब सिंह, मोहित, आकाश, रजत, प्रीति, दामिनी, शमशाद, सौरव, तस्लीम, अमित, वैभव, लोकेंद्र एवं

नगर पंचायत इमलीखेड़ा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पप्पू कश्यप, पंकज पाल, शराजीव सिंघल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
