
पथरी। अल्मोड़ा जिले के रामनगर मार्चुला में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र- छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि यह बहुत ही दुखद हादसा है। जिसमें 36 लोगों ने अपनी जान गवा दी है और कई लोग घायल हैं। इस प्रकार की दुर्घटना बहुत ही दुखद है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे प्रदान करें। और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। इस अवसर पर सुदेश चौहान, शाहिद अली, सुरेंद्र कुमार,जीवेंद तोमर, अजय यादव , बीर सिंह, सुभाष चौहान, विनोद कुमार, अनीता चौहान , अनुपमा चौहान, अरुणा यादव, छवि सैनी, आदि उपस्थित रहे।