Latest Update

शराब की दुकान के पास मिला आधा जला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के कंगड़ी में नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक शराब की दुकान के निकट एक आधा जला हुआ शव पाया गया है। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, श्यामपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों द्वारा इस शव को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो सबूतों को एकत्र करने में जुट गई। फॉरेंसिक टीम ने शव के पास के क्षेत्र से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए, जिससे इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सके। एसएसपी प्रमोद सिंह डोबल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह मामला कई पहलुओं से जांचा जा रहा है। पुलिस की कई टीमें शव की पहचान करने में जुटी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में ये भी सामने आया कि गला घोंटकर हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव जलाया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक की पहचान गोपाल (33) पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय कोतवाली संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हत्या का खुलासा करने के लिए एसओ नितेश शर्मा की अगुवाई में टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब सामने आया कि शनिवार को गोपाल ने दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी। उसके फोटो से शिनाख्त कराई गई। बताया जा रहा है कि युवक पानी की बोतल बेचने का काम करता था मगर पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज