Latest Update

पुल का गिरना भाजपा सरकार का खुला भ्रष्टाचार:राजेंद्र चौधरी

रुड़की। आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला पिछले दिनों गंग नहर पर बनाए जा रहे पुल का गिरना एवं सोलानी नदी के रपटे को मात्र एक बारिश भी सहन नहीं कर पाया। क्योंकि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और क्वालिटी का कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका मुख्य कारण कमीशन खोरी एवं ठेकेदारों से साथ सांठगांठ रही है । सोलानी नदी का पुल 18 महीने बाद भी बनना शुरू नहीं हुआ है । इन सभी मसलों को लेकर कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया है। 

इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गई है । जिसमें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग अपना पूरा योगदान दे रहा है। पिछले दिनों से ही रपटे का बहाना। पुल का गिरना। सड़कों में गड्ढे हो जाना एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सभी सड़कों का एक बरस के अंदर दोबारा से खराब होना । इसका पर्याप्त कारण यही है कि विभाग भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। ठेकेदार घटिया सामग्री लग रहा है । जूनियर इंजीनियर मौके पर निर्माण सामग्री की क्वालिटी का ध्यान नहीं कर रहा है। जूनियर इंजीनियर कभी भी साइट पर नहीं जाता है । अधिशासी अभियंता ऑफिस में बैठकर ही खानापूर्ति करता है। स्ट्रक्चर डिजाइनर मौके पर आकर नहीं देखा कि डिजाइन के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है या नहीं। मंत्री अपनी कमीशन लेकर संतुष्ट है । यह सब पैसा जनता की गाढ़ी कमाई से टैक्स के रूप में वसूला गया धन है । जिसका बंदरबाट कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने नहीं देंगे । दोषी अधिकारियों , ठेकेदार एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तो कांग्रेस दूसरा रास्ता अपनाएगी। उन्होंने कहा कि पुल का गिरना इस बात का सबूत है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। 

पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि सांसद और विधायक 18 महीने में भी रुड़की सोलानी नदी का पुल बनवाने में नाकाम रहे हैं और उनका ध्यान सिर्फ कमीशन खोरी में है।

प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता पर टैक्स रोकने के अलावा और उसे धनराशि को कैसे बंदर बताकर लूटा जा सके इसके अलावा कोई काम नहीं कर रही है। 

इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी आशीष चौधरी शमशाद चेयरमैन , राजकुमार सैनी मदनपाल भड़ाना, आशीष सैनी,नवीन जैन,राजा चौधरी ,मुस्तकीम अहमद, सुशील कश्यप, मेलाराम प्रजापति, सुभाष सैनी, मीर हसन प्रधान,मिंटू कुमार, मिंटू प्रधान, नीरज अग्रवाल, डॉक्टर इरशाद मीर, भूषण त्यागी, डीपी गुप्ता, पूर्व पार्षद सलीम, पूर्व पार्षद फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई , पूर्व पार्षद संजय गुड्डू,लवी त्यागी, नीरज सैनी, नसीम अहमद जाकिर, गुलफाम खान, साजिद कुरेशी, बिजेंदर प्रजापति उम्मीद गाजी, विक्रांत पुंडीर, कुर्बान मास्टर सरफराज दिनेश कुमार मोहित पंडित चंद्र प्रकाश भारद्वाज, अक्षय ठाकुर, शहाबुद्दीन राणा, बसंत संजय, अक्षय अग्रवाल, राजू, मोल्हड़ कश्यप आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज राज सैनी ने की ओर संचालन सुशील कश्यप ने किया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज