
रुड़की। एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगा दी अब परिजन और जल पुलिस उसकी तलाश में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शहजाद कल शनिवार शाम घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला ला। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजन तलाश में जुटे। तलाश के दौरान उसकी स्कूटी सोलानी पार्क के समीप खड़ी मिली जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त युवक ने नहर में छलांग लगा दी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी युवक गंग नहर पुल के समीप घूमता नजर आया। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। गंगनहर में काफी देर तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया। वहीं इस दौरान नहर किनारे परिजनों और परिचितों की भीड़ लगी रही। परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी वह सामान्य तौर पर घर से निकला और फिर उसके नहर में कूदने की जानकारी मिली अब उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ नहीं आ रहा। गंग नहर की आसफनगर झाल तक निगरानी की जा है।
