Latest Update

पथ संचलन कर मनाया नवसंवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रूड़की द्वारा नेहरू स्टेडियम में श्री पंकज कुमार बंसल की अध्यक्षता में नवसंवत मनाया गया मुख्य वक्ता संजय सह प्रांत प्रचार प्रमुख द्वारा कहा गया कि नव संवद संकल्प का दिन है परमपिता परमेश्वर की संकल्प से इस दिन सृष्टि की उत्पत्ति मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक धर्मराज युधिष्ठिर का राज्य अभिषेक सालिबान द्वारा शकों का समूल नष्ट कर शक संवत का प्रारंभ शरीर में 9 शक्ति केंद्रों का जागरण नवदुर्गा उपासना,स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना चेती चंद जन्म दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का जन्मदिवस चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर हुआ संघ द्वारा 6 उत्सव मुख्य रूप से मनाया जाते हैं इन उत्सवों का उद्देश्य राष्ट्रीय और सामाजिक प्रेरणा समाज को देना है उन्होंने कहा की वृक्ष और पतंग दोनों आसमान की ओर जाती है तूफान मैं पतंग उड़ जाती है किंतु वृक्ष अपनी जड़ों से जुड़ा होने के कारण खड़ा रहता है

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

 इसी प्रकार जो समाज अपने अतीत से सीख ले कर भविष्य का निर्धारण करता है वही प्रगति पथ पर बढ़ता है लॉर्ड मैकाल ने शिक्षा पद्धति पर ब्रिटिश संसद में बोलते हुए कहा था कि भारतीय समाज में उनके इतिहास मान बिंदुओं एवं संस्कृति के प्रति हीन भावना पैदा कर भावी पीढ़ी को उनकी संस्कृति से काटकर ही भारत पर शासन किया जा सकता है इन उत्सवों द्वारा समाज को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति जो सर्वे भवंतु सुखिनः वसुदेव कुटुंबकम जीवो पर दया करो विश्व का कल्याण हो प्राणियों में सद्भाव का संदेश देने वाली जल जंगल जमीन और जीवो से आत्मीयता और बंधुत्व का रिश्ता स्थापित करती है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य भी इस आत्मवृत्त आत्म शुन्य आत्म केंद्रित भारतीय समाज को संगठित कर समाज और राष्ट्र निर्माण में लगाना है जिसे भारत फिर से विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त कर सके उन्होंने राजस्थान में उपद्रवियों द्वारा मोटरसाइकिल यात्रा पर पथराव का जिक्र करते हुए कहां कि कुछ शक्तियां जो समाज और भारत को विकास के पथ पर बढ़ना नहीं देखना चाहती और इसको रोकने के लिए इस तरह की असामाजिक कृत्य कर बाधा उत्पन्न करते हैं नेहरू स्टेडियम से गणवेश धारी स्वयंसेवक सैकड़ों की संख्या में दो टोली बनाकर सिविल लाइन और रामनगर होते हुए नगर में पथ संचलन किया जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर सभी शाखाओं के नाम नगर की पटेल शाखा, विक्रमादित्य शाखा ,आजाद शाखा ,गीतांजलि ,गणेश ,गंगा ,शिवाजी ,भगीरथ दयानंद ,सुदर्शन ,विवेकानंद विश्वकर्मा गोविंद ,केशव ,माधव, राम ,सुभाष ,तिलक ,बजरंग ,श्री कृष्ण ,नंद, मतलब पुर, सलेमपुर शाखाओं के कई सौ स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन में अनुशासन और समरसता का परिचय दीया नगर वासियों द्वारा सम सेवकों का उत्साहवर्धन किया

    संजय धीमान, संदीप

  नगर प्रचार प्रमुख रुड़की

      7017355455

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज